एक विडियो वायरल हुआ जिसमें एक लड़की छाती पर टैटू बनवा रही है। इसी बीच फटाक की आवाज आती है और उसके ब्रेस्ट में लगा इंप्लांट फट जाता है। टैटू आर्टिस्ट समेत सब लोग चौंक जाते हैं।
अब जानकारी मिली है कि दरअसल इस महिला ने अपने बॉयफ्रेंड टैटू आर्टिस्ट को ठगने के लिए यह प्रैंक किया था। उसने अपनी टीशर्ट के अंदर दो गुब्बारे छिपा लिए थे। मगर लगता है कि यह विडियो ही प्लान्ड था और मजे लेने के लिए बनाया गया था।